तत्त्व ज्ञान विशेषज्ञ गुरु माँ तपेश्वरी जी के द्वारा जानिए तत्त्वो का हमारे अध्यात्म से क्या संबंध है । तत्त्वों से हमें कैसे ज्ञात हो हमारा कौन सा तत्त्व है उस तत्त्व के आधार पर हमारा परमात्मा प्राप्ति का क्या मार्ग है । हमारे शरीर में यदि कोई रोग है, तो वह किस तत्त्व की अधिकता और न्यूनता के कारण है। तत्त्वों कि आधार पर जाने हमारा लक्ष्य क्या होना चाहिए या जो लक्ष्य हमने सोचा है वह हमारे तत्त्व के अनुसार उचित है या अनुचित यदि हमारे तत्त्व हमारे लक्ष्य के अनुचित है तो उस तत्त्व को किस तत्त्व से उचित करे। इन तत्त्वो को किस तत्त्व से उचित करे। इन तत्त्वों का संबंध हमारे चक्रों से भी है। जो कि हमारे शरीर में जन्म से ही होते है। जानिए आपके शरीर में कौनसा चक्र जागृत है कौनसा नहीं। चक्रों से रोग, दोष एवं जीवन जीने की कला के विषय में जान सकते है। जितना महत्व ग्रह नक्षत्रो का है। तत्त्वो का भी हमरी जीवन शैली पर उतना ही प्रभाव पड़ता है । अपना तत्त्व हम जन्म तिथि के द्वारा जान सकते है यदि किसी की जन्म तिथि नहीं है तब चक्र ज्ञान से हम अपना तत्त्व जान सकते है और अपने जीवन को सुखमय बना सकते है । तत्त्व ज्ञान के द्वारा आध्यात्मिक मार्ग, व्यवसाय, वैवाहिक संबंध, अरोग्यता, सुख-समृद्धि का मार्ग सुगम एवं सफल बनाये

Translate »